गुजरा हुआ समय कभी वापिस नही आता, लेकिन हम समय के साथ-साथ अपना सभ्याचार ओर संस्कृती भी गवा रहे हैं. अकसर एक आम इंसान कहीं न कहीं पुराने समय के बारे में सोचता है, और क अफसोस करता है उसने वो सादगी भरा समय खो दिया है.
भारत देश विविधताओं और बहुत सी संस्कृतियों का देश है. भारत के लोग बहुत सादगी से जीवन जीने वाले माने जाते थे. आज जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, ठीक वैसे-2 भारत की संस्कृति खत्म होती जा रही है. पहले कभी ऐसा समय हुआ करता था, कि ना कोई तकनीक थी, ना कोई साधन, इंसान पैदल चलकर या बैलगाड़ियों पर यात्रा करता था. उस समय मोबाइल फोन नही हुआ करते थे, हर किसी के पास साइकल तक नही हुआ करती थी. घरों में बिजली नाम की कोई चीज़ नही थी. बहुत बड़े अमीर परिवारों में रेडिओ देखने को मिलता था.
उस समय लकड़ी और फूसे के मिट्टी-गोबर लीप कर घर बनाये जाते थे. बड़ी हवेलियां बनाने के लिए पत्थरों को तराशा जाता था. पानी की अगर बात की जाए तो पानी कुओं और तालाबों के सिवा कहीं नही मिलता था. आज हम आपके सामने उस समय की कुछ यादगार तसवीरें रखने जा रहे हैं, जो आपको बहुत पसंद आएंगी.
स्टंट आज के जमाने में ही नही 20वीं सदी में भी किये जाते थे, इस तस्वीर में आप एक युवक को 50 फिट ऊपर से पानी में छलांग लगाते हुए देख सकते हैं.
आपने बैलगाड़ी तो बहुत देखी होंगी, लेकिन यहां आज आपको बछड़ागाड़ी दिखा रहे हैं, जो कभी 20वीं सदी में लोग चलाया करते थे.
किसी समय सीमेंट, मसाला और ईंटे नही हुआ करती थी और उस समय कारीगरों नें अपने शानदार हुनर से एक चट्टान को तराश कर मंदिर बना दिया.
ये है अमृतसर का “स्वर्ण मंदिर” जो किसी समय में ऐसा दिखा करता था. यहां कुछ नागा साधू भी अपनी साधना में लीन हैं.
मुंबई का महापालिका मार्ग है ये और मुंबई भारत की आज आर्थिक राजधानी तथा सबसे बड़े शहरों मेसे एक है. यहां तस्वीर में ध्यान से देखिए आपको मुंबई की सड़क पर भी बैलगाडी चलती हुई दिख जाएगी.
एक मदारी भालू का नृत्य दिखा कर लोगों का मनोरंजन करता हुआ. उस समय भालुओं को पालतू बनाकर रखने और उनसे नृत्य करवाने पर कोई पाबंधी नही थी.
माउंट आबू में भेड़ें चरती हुई, माउंट आबू राजस्थान के सबसे खूबसूरत इलाकों मेसे एक है,और इसे राजस्थान का इकलौता हिलस्टेशन भी माना जाता है.
बेहतरीन शिल्पकारों द्वारा बनाया गया मंदिर, उस काल में भारत के लोग शिल्पकला में बहुत माहिर थे और उन्होंने अपने समय के दौरान बहुत सी चट्टानों को तराश-तराश कर मंदिर और अन्य प्रकार के निर्माण किये.
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की 5 खूबसूरत औरतें जिन्होंने Google के सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए, देखें तसवीरें