बहुत बार देखा जाता है की जो काम मुश्किल हो वो सोशल मीडिया की वजह से आसान हो जाते है। ट्वीटर पर कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला। जैसा की हम सब लोग जानते ही है की इस कोरोना बीमारी के दौर में आमजन, गरीब और प्रवासी मजदूर कितनी परेशानी में है। और उनकी सूद लेने वाला भी कोई नहीं। ऐसे ही समस्या में घिरे प्रवासी मजदूरों के लिए बॉलीवूड ऐक्टर सोनू सूद मसीहा बन कर सामने आए वह अपने स्तर पर अपनी टीम के साथ मिल कर बहुत से लोगों को बसों के द्वारा घर छोड़ रहे है। इस काम के लिए गवर्नर ने भी उनकी तारीफ की है।
एक लड़के ने ट्वीट करते हुए कहा
“हैलो सर, मैं राजू कुमार एक छात्र हूँ, मैं पटना मैं रहता हूँ, और घर जाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण समस्या हो रही है। अगर आप से कोई सहायता हो तो मेरी मदद करे। जिससे मैं यहाँ रह सकु, धन्यवाद। “
@SonuSood Sonu Sir mai apne district ke DM ko bhi message kiya lekin koi response nahi liya gya🙁
Mai call bhi kiya phir bhi koi response nhi mila😥
Sir yadi aap se koi help ho to mera help kijiye 🙏🙏 pic.twitter.com/KXK8e4FRxg— ℝ𝕒𝕛𝕦 𝕤𝕔𝕚𝕖𝕟𝕥𝕚𝕤𝕥 (@ScientistRaju) May 29, 2020
इस ट्वीट पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सोनू सूद ने लिखा
“डिटेल्स भेज भाई। पटना बोरिंग रोड पे छोड़ के आऊँगा।”
डिटेल्ज़ भेज भाई। पटना बोरिंग रोड पे छोड़ के आऊँगा ❣️ https://t.co/cSB3PlzAWd
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020
और इस तरह से उन्होंने उस लड़के की मदद की. यही नहीं और बहुत से लोगों की सोनू सूद ने मदद की है। उन्होंने एक हेल्प लाइन नंबर तैयार किया है जिसके माध्यम से 24 घंटे लोग की मदद की जा रही है। वह लोगों को अपने घर छोड़ कर आने के साथ साथ उन्हें खाने पीने का सामान भी मुहैया करवा रहे है।
यहीं नहीं वह साथ ही साथ अपनी मेडिकल टीम के साथ उन लोगों की मेडिकल जांच भी करवा रहें है। और अपनी मेडिकल टीम के लिए अपने होटल को उन्हे ही सौंप दिया है ताकि मेडिकल टीम के लोगों को भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। लोग उनका आभार जताने के लिए उनका धन्यवाद कर रहे है।
ट्वीटर पर लाखों लोग सोनू सूद के लिए ट्वीट कर रहे है। बिग स्क्रीन पर विलेन के रूप में दिखने वाले सोनू सूद रियल लाइफ हीरो बन के सामने आए है। ऐसे में बिहार में कुछ लोगों ने तो सोनू सूद की मूर्ति बनाने की बात तक कह दी है।
यह देखिये सोनू सूद के कुछ और ट्वीट:
#1
Bhai..🙏🙏🙏🙏🙏 बस दुआएँ साथ रखना। ❣️ https://t.co/kos2SBcxjv
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020
#2
This is awesome ❤️✌️ https://t.co/XPrtiis4hK
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020
#3
Thank u so much my brother ❤️🙏 You are an awesome artist ❣️ https://t.co/2DMAv3UsK6
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020
Leave a Reply
View Comments