इंसान व्यवस्तता वजह से आज जिंदगी में बहुत फस चुका है. लेकिन इसके बावजूद कुछ खास चीजें उसके सामने अचानक ही आ जाती हैं जो उसे इस व्यस्त जिंदगी से कुछ पलों के लिए दूर ले जाती हैं. आइये कुछ ऐसी ही चीजें आपको आज हम दिखाने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फिंगरप्रिंट आकार की बनी इस बिल्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल, देखें आप भी
(1) पत्ता गोभी का आकार.
पत्ता गोभी तो भारत में भी खूब होती है, आपने खाई भी होगी और देखी भी होगी लेकिन इस तसवीर में जो गोभी दिखाई दे रही है, इस आकार की गोभी आजतक नही देखी होगी.
(2) लकडी से बनी एक कलाकृति
जो आप तसवीर देख रहे हैं इसका हम लोग पुष्टि तो नही कर सकते कि यह कुदरती गतिविधियों के कारण बनी है या इसे किसी मानव ने बनाया है. देखने से यह समझ आ रहा है कि लकडी से बनी हुई है और आपको इसमें एक घोडे को छवि जरूर दिखाई देगी.
(3) बिल्ली के पंजे
बिल्लियां तो बहुत लोग पालते हैं भी है और उनकी तस्वीरें भी लेते हैं, लेकिन इतनी बेहतरीन तस्वीरें वो भी बिल्ली के पंजो की आपने पहले नही देखी होंगी.
(4) फर्श पर ब्रह्मांड
यह जो आप तसवीर देख रहे हैं इसमे यह तो नही बताया जा सकता कि यह लेजर लाइट का कमाल है या, फर्श पर पत्थर ही ऐसा लगाया गया है. लेकिन यह बहुत खूबसूरत है जैसे ब्रह्मांड को फर्श पर उतार दिया गया हो.
(5) मासूम कुत्ते की छाती तो देखें
इस तसवीर में आपको बहुत ही मासूम से एक कुत्ता दिख रहा है, लेकिन जब उसकी छाती पर गौर से देखेंगे तो उसकी छाती पर एक बिल्ली भी बनी हुई दिखाई देगी.
(6) सीढ़ियों में बनी आकृति
अगर इन सीढियों को ध्यान से देखा जाए तो ये काफी पुराने समय की लग रही हैं, जिसकी वजह से इनमें दरार आ गई है और सीमेंट उतर गया है. उसके बाद सीढियों में एक आकृति दिख रही है जो एक दम बिल्ली जैसी है.
(7) जूतों की फर्श से मैंचिंग
एक फर्श पर एक गौर से देखा जाए तो उसके ऊपर एक इंसान खड़ा है, जिसके जूते हूबहू फर्श के डिजाइन और रंग में मिले हुए हैं, यह भी हैरान कर देने वाला है।
यह भी पढ़ें: मार्किट में खुलेआम बिक रहा है “झाड़ू” से बना जीरा, आप भी रहिये सावधान
Leave a Reply
View Comments