काफी बड़ी उम्र में जाकर भी शादी न करना यह ट्रेंड देखा जाए तो बॉलीवुड में ही चलाया गया था, आज भी सलमान खान से लेकर तब्बू नें शादी नही की है. बॉलीवुड में रोजाना बहुत से युवा अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंम्बई जाते हैं.
इन युवाओं में सैंडकों युवा रिजेक्ट होते हैं और एक आधे युवा को बहुत मुश्किल से मौका मिलता है वहां काम करने का. बॉलीवुड में बहुत से लोगों को कामयाबी तो मिलती है लेकिन उनके सपने फिर भी पूरे नही हो पाते. जो वो जिंदगी में हर चीज हांसिल करना चाहते हों उन्हें वो सभी चीजें बहुत मुश्किल से मिलती हैं, या वो नाकामयाब भी हो जाते हैं.
आज हम ऐसी ही बॉलीवुड की एक्ट्रेस के बारे में बताबे जा रहे हैं जिन्होंने नाम कमाया, पैसा कमाया और शोहरत कमाई लेकिन 40 की उम्र में आकर भी विवाह नही कर पाई, क्योंकि उनकी कुछ इच्छाएं पूरी नही हो पाई थी.
यह भी पढ़ें : जब इस सीरियल की संस्कारी बहु ने बिकिनी पहन कर समंदर में किये मजे, तो तस्वीरें हुई वायरल
ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आज भी सिंगल है
1. सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन अपने जमाने की बेहतरीन और सुपरहिट अदाकारा रही हैं. किसी समय बॉलीवुड में सुष्मिता सेन का नाम बहुत बड़ा था. सुष्मिता का नाम अपने समय में बहुत से लोगों के साथ जुड़ा जिसमें, विक्रम भट्ट, सेलेब्रिटी मैनेजर बंटी, रणदीप हुड्डा और पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीमअक्रम का नाम शामिल है. आज सुष्मिता 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभीतक शादी नही की, जल्द ही सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ शादी करने जा रही हैं.
2. अमीषा पटेल
अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में अपना करियर की शुरुआत फ़िल्म “कहो ना प्यार है” से की थी. उनकी यह फ़िल्म सुपरहिट रही थी लेकिन इसके बाद से उनका करियर फ्लॉप सा हो गया. इसी दौरान अमीषा पटेल का नाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा. इसके बाद कारोबारी कनव पुरी के साथ भी उनका नाम जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा लंबे समय तक नही चल पाया. आज अमीषा पटेल 43 साल की हो चुकी हैं उन्होंने आज भी शादी नही की.
3. तब्बू (तब्बसुम हुसैन)
बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा हैं, तब्बू आज भी बॉलीवुड में हिट फिल्में दे रही है. तब्बू की जिंदगी में भी कई लोग आये और गए, लेकिन तब्बू ने शादी नही की. तब्बू का अफेयर संजय कपूर, साजिद नाडियाडवाला वाला और साउथ स्टार नागाअर्जुन के साथ भी रहा लेकिन किसी के साथ भी यह रिश्ता शादी में तब्दील नही हो पाया. तब्बू आज 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन सिंगल हैं
यह भी पढ़ें : 19 साल पहले “शाका लाका बूम-2” में जिन बच्चों ने किया था काम, आज बन चुके हैं स्टार देखें तस्वीरें
Leave a Reply
View Comments