भारत की वायुसेना और आर्मी को सरकार से खुली छूट मिलने के बाद पाकिस्तान से बदला लेने की शुरुआत कर दी है.
पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें करता ही रहता है. पाकिस्तान को आतंकिस्तान कहना एक दम ठीक कहा जा सकता है. मोदी सरकार के आने के बाद पाकिस्तान नें भारत में 3 बडे हमले करवाये, पठानकोट एयरबेस, उरी आर्मी कैम्प, और उसके बाद पुलवामा में हलमा करके भारत के 40 जवानों अपने जेहादी आतंकवादियों को भेजकर मरवा दिया. भारत नें पहले भी पाकिस्तान में अपनी आर्मी भेजकर सर्जिकल स्ट्राईक करके बहुत से आतंकवादियों को मरवा दिया था. लेकिन पाकिस्तान को हम कुत्ते की दुम कहकर पुकारें तो ठीक रहेगा, क्योंकि पाकिस्तान नें उरी के बाद भारत के 40 जवान पुलवामा में मरवा डाले.

इसका बदला लेने के लिए एक बार फिरसे भाजपा की मोदी सरकार नें भारत की सेनाओं को खुली छूट दे दी है, कि पाकिस्तान को अपनी मर्जी से सेनाएं तबाह कर सकती हैं.
इस घटना के बाद पूरे भारत में आक्रोश था. भारत का हर एक नागरिक पाकिस्तान से बदला लेना चाहता था. लेकिन मोदी सरकार भी सही समय का इंतजार कर रही थी. इस हादसे के बाद भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जी नें तीनों सेना अध्यक्षों के साथ बात की. सभी देशवासियों को भी कहीं न कहीं अंदाजा हो गया था की जल्द ही पाकिस्तान से भारत बदला ले सकता है.

26 की सुबह को पाकिस्तान के बालाकोट में भारत के 12 मिराज जेट घुसे और पाकिस्तान के 200-300 जेहादी आतंकवादियों को जन्नत भेजकर वापिस आ गए.
पुलवामा के बाद भारत की सेनाएं जानती थी कि कैसे और कब बदला लेना है. भारत की वायुसेना नें आर्मी के साथ जॉइंट प्लान बनाया और पाकिस्तान की सीमा में भारतीय वायुसेना के बॉम्बर जेट्स मिराज-2000 विस्पोटक से लोड करके भेजे. मिराज जेट पाकिस्तान की सीमा के 50 किलोमीटर अंदर बालाकोट में घुसे, और वहां करीब 21 मिंट तक 1000 किलो बम्बो की बारिश की. इस बमबारी में जैश और लश्कर के आतंकवादी कैम्पों को निशाना बनाया गया और करीब 200 से 300 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर जेट्स वापिस भारत की सीमा में आ गए. यह हमला करीब सुबह 3:30 किया गया था.

मिराज-2000 जहाज डिसॉल्ट द्वारा बनाया गया है इसे राफेल का छोटा भाई भी कहा जाता है.
भारत के पास आज के समय में मिराज-2000 जहाज ही ऐसा है जो न्यूक्लियर बम्ब गिरा सकता है. इसके बाद कुछ 2-4 सुखोई जेट्स को भी न्यूक्लियर बम्ब गिराने के लिए अपग्रेड किया गया है. मिराज भारत का इकलौता बॉम्बर एयरक्राफ्ट है. जिन मिराज नें पाकिस्तान में एयर स्ट्राईक किया वो हाल ही में अपग्रेड करवाये गए हैं.
Leave a Reply
View Comments